Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav: बांदा में नौ मई को गरजेंगे प्रदेश के सीएम योगी

CM Yogi

CM Yogi

बांदा। नगरीय निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के दूसरे चरण में चित्रकूट मंडल के चारों जनपद बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा में 11 मई को मतदान होना है। ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे ही उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) नौ मई को बांदा आ रहे हैं। जो राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर 12 विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में शहर के डीएम कॉलोनी के पास स्थित जीआईसी ग्राउंड में एक विशाल जनसभा सभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा दोपहर 12 बजे होगी। इस जनसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री बांदा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मालती गुप्ता बासू की जीत सुनिश्चित करने के साथ-साथ अतर्रा नगर पालिका और नगर पंचायत मटौंध, नगर पंचायत तिंदवारी, नगर पंचायत बिसंडा, नगर पंचायत बबेरू नगर पंचायत नरैनी और नगर पंचायत ओरन के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।

इधर, भाजपा संगठन ने बांदा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी मालती गुप्ता बासू के प्रचार अभियान में ताकत झोंक दी है। सांसद विधायक सहित अन्य वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मालती गुप्ता बासू ने नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डाे मोहल्लों में जनसंपर्क कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जनता जनार्दन को जागरूक किया और नगर को विकास के पथ पर दौड़ाने के लिए भाजपा के कमल निशान पर अधिक से अधिक वोट और सपोर्ट कर विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा। जिससे ट्रिपल इंजन सरकार बन सके।

कर्नाटक की धरती पर पहुंचे यूपी के सीएम, आसमां में गूंजा योगी-योगी

दूसरी टोली में नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष भाजयुमो अंकित बासू, तीसरी टोली में वरिष्ठ भाजपा नेता रामकिशुन बासू व नगर संयोजक लखन राजपूत ने घर-घर जाकर नगर वासियों से मुलाकात की।

चौथी टोली में अभिनव बासू व सदर बिधायक प्रतिनिधि रजत सेठ व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो पुष्कर द्विवेदी ने मालती गुप्ता बासू के लिए वोट मांगे। वहीं शहर के विभिन्न वार्डों मोहल्लों क्योंटरा उत्तरी व दक्षिणी, कटरा पूर्व व पश्चिम, छावी तालाब व चौंसठ जोगनी में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में आये जन-सैलाब ने प्रत्याशी मालती गुप्ता बासू व भाजपा पदाधिकारियों को फूलों और मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।

Exit mobile version