Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरा करेंगे सीएम योगी

Inheritance

cm yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों का का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगी पहले सहारनपुर और दोपहर बाद मुजफ्फरनगर एवं शामली जायेंगे। इस दौरान वह इन जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) के कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह सहारनपुर के सरसावा पहुंचेंगे। वह सर्किट हाउस में सहारनपुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। योगी सहारनपुर के पुवारका में निर्माणधीन मां शाकुम्बरी देवी यूनिवर्सिटी का स्थलीय निरीक्षण भी करगें।

ट्रक-कार की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

मुख्यमंत्री योगी दोपहर बाद 3:15 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। जहां वह विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान योगी मुजफ्फरनगर के जानसठ और शामली के बन्तीखेड़ा में जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 5:35 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।

Exit mobile version