Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छठ महापर्व पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 10 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम शुरू हो गई है। यूपी में छठ महापर्व को बड़ी संख्या में लोग मनाते हैं और इसी का देखते हुए योगी आदित्यनाथ  सरकार ने इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।

सरकार ने 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने का भी फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से छठ को लेकर होने वाले आयोजनों, मेलों में सुरक्षा व्यवस्था के चौकस इंतजाम और कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल छठ महापर्व को देशभर में मनाया जाता है। चार दिवसीय इस लोक आस्था के पर्व के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अवकाश घोषित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिलाधिकारी स्थानीय परंपरा और आवश्यकता के अनुरूप निर्णय लेकर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। राज्य सरकार ने अभी तक छठ पर्व को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में रखा था।

बदायूं में बोले सीएम योगी- आज उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर एक पर आ रहा है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सहित कार्तिक माह के मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है। ऐसे में नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल सहित जनसुविधाओं के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं। इस संबंध में स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप तैयारी की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने इन पर्वों और मेलों के दृष्टिगत लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का लिए जागरूक करने पर भी जोर दिया।

Exit mobile version