Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी का ओवैसी को जवाब: शरियत नहीं, संविधान से चलेगा देश

yogi-owaisi

yogi-owaisi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) के ‘हिजाबी बयान’ का जवाब देते हुए कहा है कि ये देश शरीयत के हिसाब नहीं बल्कि संविधान के हिसाब से चलेगा।

ओवैसी ने शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पहनने के मुद्दे पर अपने एक बयान में कहा था, “हिजाब पहनेंगे, कॉलेज जाएंगे, डॉक्टर बनेंगे, कलेक्टर, एसडीएम बनेंगे, और एक दिन याद रखना, शायद मैं जिन्दा नहीं रहूंगा लेकिन इस देश की एक बेटी हिजाब पहन कर प्रधानमंत्री बनेगी।”

इंशा अल्लाह ‘एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी’, ओवैसी ने किया ट्वीट

इसके जवाब में किसी का नाम लिये बिना योगी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें, वो रहें या न रहें, भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। जय श्री राम।”

प्रदेश की जेसीबी व बुलडोजर की हो रही मरम्‍मत : सीएम योगी 

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में एक शिक्षण संस्थान में मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब पहन कर आने को लेकर यह मुद्दा सुर्खियों में छाया है। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में सियासी दल धार्मिक आधार पर मतों के ध्रुवीकरण कर राजनीतिक लाभ लेने के लिये ऐसे बयानों को तूल दे रहे हैं।

Exit mobile version