मंडल मुख्यालयों का दौरा पूरा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब जिलों की ओर रुख करने वाले हैं। इसी को देखते हुए सीएम बुधवार को बलिया जिले में आने वाले थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण निरस्त हो गया है।
देर रात में सीएम के आने का प्रोटोकॉल आया था। नगर मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह ने बताया कि बरसात के कारण कार्यक्रम निरस्त हो गया है और 18 जून को आने की संभावना है।
सीएम दौरे के दौरान कोविड-19 से राहत और बचाव के उपायों के साथ ही विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, किसी अस्पताल का निरीक्षण करने वाले थे। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, Twitter के खिलाफ दर्ज कराई FIR
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 से बचाव और राहत के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के साथ ही जनपद में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट में किसी एक का निरीक्षण भी कर सकते थे। किसी गांव में निगरानी समिति के साथ वार्ता करने के साथ ही जिला अस्पताल या महिला अस्पताल का निरीक्षण भी करते।