नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2021) को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा मार्च में या अप्रैल के शुरू के सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इससे पहले 22 से 27 फरवरी 2021 तक कंप्यूटर आधारित CMAT 2021 परीक्षा आयोजित होने वाली थी।
इसके साथ ही एनटीए ने आवेदन के लिए आखिरी तारीख को एनटीए ने बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी CMAT के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cntacmat.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
नए शेड्यूल के मुताबिक आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2021 है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
CTET किसी भी दिन जारी कर सकता है आंसर की, यहां करें चेक
विभाग की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, “कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) देश में मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है।” उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले एनटीए की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।