चित्रकूट। अपर मुख्य सचिव गृह/सीईओ यूपीडा उत्तर प्रदेश शासन अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों की प्रगति में चित्रकूट जिले के पार्ट वन एवं बांदा जिले के पार्ट-टू की विस्तृत समीक्षा बैठक बागे नदी के पास बॉर्डर में की गई। जहां उन्होने कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों को वरदान साबित होगी।
रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह ने यूपीडा के अधिकारियों तथा कार्यदाई संस्था एपको के अधिकारियों से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सड़क मार्ग की स्थिति, फ्लाईओवर ब्रिज, पुल-पुलिया निर्माण, एमसीडब्ल्यू, एसआर, आर ओ बी, रैंप लूप्स, पी यू पी, विद्युत व्यवस्था, भूमि सम्बंधी प्रकरण तथा किसानों के भुगतान, रेलवे ओवर ब्रिज, बागे नदी का पुल निर्माण, वित्तीय स्थिति, प्लांटेशन आदि की समीक्षा की।
जिसमें कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की स्थिति को दिखाया। अपर मुख्य सचिव गृह ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए की फ्लाईओवर में स्लेप तथा आरओबी के कार्यों को तेजी से कराया जाए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाना है। किसी भी डिजाइन में फेरबदल नहीं होना चाहिए। आरओबी के लिए बेयरिंग की व्यवस्था को कराने के लिए एमडी यूपीडा को निर्देश दिए की तत्काल कराएं, ताकि कार्यों में तेजी लाई जा सके।
राइट्स संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए की निर्माण कार्यों की गुणवत्ता समय-समय पर चेक करते रहे। गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं होना चाहिए। यह आप लोग सुनिश्चित कर लें कार्यों को तेजी से कराएं। माह दिसंबर तक प्रत्येक दशा में एक तरफ से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चालू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क की फिलिंग कराने में मिट्टी की कोई समस्या तथा निर्माण कार्यों पर कोई व्यवधान आ रहा हो तो जिलाधिकारी से सम्पर्क करके निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तथा डिफरेंस कारीडोर प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में है। जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया था।
Omicron वेरिएंट को लेकर केंद्र लिखी चिट्ठी, राज्यों में शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने अपर मुख्य सचिव गृह का बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने को समय सीमा कार्यदाई संस्थाओं को दी गई है, उसका पालन कराया जाएगा। बैठक में एसपी धवल जायसवाल, पीएम यूपीडा कुमार गौरव, चीफ इंजीनियर यूपीडा एसके यादव, जेएमडी एपको पंकज गौतम समेत सम्बंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।