लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जिला अस्पताल बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जी.पी. गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डाॅ. गुप्ता ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर निदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि मैं कार्य कर पाने में असमर्थ हूँ, इसलिए हमारा कार्यभार अन्य अधिकारी को हस्तांतरित करें।
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारियों के आपसी मतभेद के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। अस्पताल संचालन में उनको सहयोग नहीं मिल रहा था। इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।
सीएम धामी ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन
वहीं, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक का कहना है कि आपसी मतभेद नहीं हैं। स्वास्थ्य कारणों से कुछ दिनों के लिए उन्होंने जिम्मेदारी संभालने में असमर्थता जताई थी, जिसे गंभीरता से लिया गया है। अस्थाई रूप से चार्ज ट्रांसफर किया गया है।