उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नगर क्षेत्राधिकारी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की चरण वंदन का गंभीर खमियाजा भुगतना पड़ा जब उन्हे पुलिस आचरण नियमावली के खिलाफ मानते हुए कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शहर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी के आचरण को पुलिस आचरण नियमावली के खिलाफ मानते हुए उनको कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का रायबरेली आगमन हुआ था तब सीओ सिटी ने पुलिस आचरण नियमावली के प्राविधानों के विपरीत जा कर गाड़ी से उतर रहे प्रसपा अध्यक्ष का चरण वंदन कर लिया। इस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वह वीडियो वायरल भी हो गया।
PFI सदस्य रऊफ शरीफ को मथुरा कोर्ट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
एक तो नियमावली के विरुद्ध आचरण और विभाग की हो रही किरकिरी के कारण पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मीडिया सेल के माध्यम से एक विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि सीओ सिटी को पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है तथा इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव को सौंपी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले का उन्हें संज्ञान है और वह पूरी निष्पक्षता से सम्बंधित जांच करेंगे।







