वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश पूरी सक्रियता से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है।
श्री योगी ने आज प्रधानमंत्री श्री मोदी को अवगत कराया कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए प्रदेश में एक सुदृढ़ कोल्ड चेन व्यवस्था तैयार की जा रही है। राज्य की विशाल आबादी को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर्स की उपलब्धता के व्यापक प्रबन्ध किये जा रहे हैं। वैक्सीनेटर्स के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की है।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड वैक्सीन की कोल्ड चेन तथा वितरण के सम्बन्ध में सभी मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया । उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्री अपने राज्य की स्थितियों व परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए वैक्सीन की आवश्यकता तय करें। श्री मोदी ने कहा था कि वैक्सीन बनाने में भारत विश्व के हब के रूप में जाना जा रहा है। सभी मुख्यमंत्री स्टेट स्टेयरिंग कमेटी की बैठक करके वैक्सीन की कोल्ड चेन तथा वितरण की कार्य योजना तैयार करें, हमें ब्लाॅक लेवल तक वैक्सीन की चेन को पहुंचाना है।
उन्नाव पत्रकार हत्याकांड में आरोपी महिला दारोगा गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान नीति आयोग के सदस्य डाॅ वी के पाल ने कोविड-19 की वैक्सीन के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद एवं सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार उपस्थित थे।