Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो कारों की भीषण टक्कर, धड़ से अलग हो गया युवक का सिर

Bolero

road accident

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में हुई दो कारों की भीषण टक्कर (Cars Accident) में 27 वर्षीय एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया। टक्कर के बाद मृतक युवक की कार हवा में उछल गई और सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान मानसरोवर गार्डन इलाके के रहने वाले वंश जॉली के रूप में हुई। कॉस्मेटिक प्रोडक्टस के लिए मार्केटिंग एजेंट के रूप में काम करने वाले वंश जॉली के परिवार में उनकी मां हैं।

पुलिस ने कहा कि बुधवार शाम करीब 5:49 बजे सूचना मिली कि कीर्ति नगर के बीसीडी चौक पर दो कारों के आपस में टकराने, उनमें से एक के सड़क डिवाइडर से टकराने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, टक्कर इनती भीषण थी कि वंश की हुंडई एलांट्रा कार डिवाइडर ग्रिल पर जा गिरी और विपरीत दिशा की सड़क पर एक अन्य कार से टकराने के बाद पलट गई।

30 सेकेंड के वीडियो में, राहगीरों को दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल की ओर भागते देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि जॉली का सिर ड्राइवर साइड की खिड़की में फंस गया था और कटकर उसके शरीर से अलग हो गया था।

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक अन्य वीडियो में जॉली का सिरविहीन शरीर ड्राइविंग सीट पर खून से लथपथ पड़ा हुआ दिख रहा था।

श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत

पुलिस ने कहा कि दूसरी कार टोयोटा इटियोस को राजेश अरोड़ा चला रहे थे, जो हादसे में सुरक्षित बच गए। अरोड़ा एक ऑटो-पार्ट फैक्टी चलाते हैं। हालांकि, उनकी कार में मामूली नुकसान हुआ है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इटियोस दूसरी लेन से आ रही थी, जब एलांट्रा ने उसे टक्कर मार दी।

कीर्ति नगर थाना पुलिस ने धारा 279 (रैश ड्राइविंग) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की है। एक जांच अधिकारी ने कहा कि हमें घटना के कुछ वीडियो मिले हैं। फॉरेंसिक टीमों और अन्य विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया है। यह पता लगाने के लिए मामले की गहन जांच की जा रही है कि गलती किसकी थी। अधिकारी ने कहा कि हम घटना के सीक्वेंस को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version