बोगोटा। कोलंबिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 6727 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां पर इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 204005 हो गयी।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इस दौरान इस जानलेवा विषाणु से 193 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6929 हो गया है। वहीं अब तक 95800 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।
कोरोना से प्रभावित होने के मामले में कोलंबिया लैटिन अमेरिकी देशों की सूची में ब्राजील, मैक्सिको, पेरू तथा चिली के बाद पांचवें नंबर पर है।