उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हाथी गेट स्थित तंबाकू और किराना व्यापारी की फर्म रामबाबू-दीपक जैन के पांच ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग ने सघन जांच की। फर्म के माल के बिल की जांच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। हाथी गेट स्थित तंबाकू और किराना व्यापारी की फर्म रामबाबू व दीपक जैन के यहां बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंची।
बाजार में वाणिज्य कर के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल को देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया। डिप्टी कमिश्नर (ग्रेड वन) रविंद्र पाल कॉते के निर्देशन में व्यापारी के यहां जांच की गई। वाणिज्य कर विभाग के 25 अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग जगहों पर जाकर माल और बिल की चेकिंग की। इसी दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल राठी व्यापारी नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से जांच का कारण पूछा।
स्वाति मालीवाल का CM तीरथ पर तंज, बोली- वो दिन दूर नहीं, जब जींस पहनने पर UAPA लगा देंगे
इस पर उन्होंने व्यापारी नेताओं से कहा कि वाणिज्य कर विभाग को अपनी कार्रवाई करने दें। जो बिल मांगे जाएं उन्हें दिखाया जाए। इस पर दीपक जैन ने अधिकारियों को अपने माल के समस्त बिल जांच के लिए दिए। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर अलीगढ़ (जोन एक( विनय अस्थाना, अनूप माहेश्वरी, हरिकेश सिंह, पीयूष गोयल, एसडीएम (सदर) अबुल कलाम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
जांच के दौरान न्यायिक तहसीलदार दुर्गेश यादव समेत पुलिस बल प्रतिष्ठान के बाहर बैठे थे। इस दौरान कुछ व्यापारी अधिकारियों की आव भगत में उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाने के लिए पहुंचे। जब कोल्ड ड्रिंक की पैकिंग डेट को देखा गया तो वह एक्सपायर हो चुकी थी। इस पर व्यापारी के यहां रखी अन्य कोल्ड ड्रिंक की भी जांच की गई।
मुंबई पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर पर कंगना ने किया ट्वीट, शिवसेना के लिए कही ये बात
गाजियाबाद की फर्म केपी ग्रुप द्वारा तीन नाम से गुटखा बनाए जाते हैं। लॉक डाउन से पहले कंपनी पर वाणिज्य कर विभाग का छापा पड़ा था, जहां करीब 15 सौ करोड़ रुपये के जीएसटी का मामला पकड़ा गया था। उक्त फर्म के पास यहां की फर्म के माल के बिल मिले थे, पर इन पर दोनों ही ओर से जीएसटी जमा न कराए जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
जांच प्रक्रिया चल रही
फर्म के सभी माल को बिल के अनुसार चेक किया जा रहा है। जो माल ठीक पाया जाएगा उसे रिलीज कर दिया जाएगा। अभी जांच प्रक्रिया चल रही है। जांच पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट सामने आ जाएगी। – विनय अस्थाना, एडिशनल कमिश्नर अलीगढ़ जोन एक, वाणिज्य कर विभाग