Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC CGL भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए आयोग ने किया अहम बदलाव

प्रयागराज| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी सबसे बड़ी संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) की प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। सीजीएल के पहले चरण की परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थी अब दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। अभी तक पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वाले दूसरे चरण की और दूसरे चरण की परीक्षा में सफल होने वाले तीसरे चरण की परीक्षा देते थे।

पहले और दूसरे चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन होती है जबकि तीसरे चरण की परीक्षा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों वाली ऑफलाइन होती है।

कांग्रेस में कलह हुई तेज : जितिन प्रसाद के समर्थन में उतरे कपिल सिब्बल

आयोग ने यह कदम कोरोना के कारण प्रभावित हुई परीक्षा का समय बचाने के लिए उठाया है। आयोग के अफसरों का मानना है कि इस वजह से दो महीने कम लगेंगे। आयोग ने बुधवार को सीजीएल 2019 के तीसरे चरण की परीक्षा की तिथि घोषित करने के साथ इस बदलाव के बारे में जानकारी दी है।

रोहित शर्मा की कप्तानी की यह खूबी महान विशेषताओं में से है एक : जहीर खान

सीजीएल 2019 के पहले चरण की परीक्षा तीन से नौ मार्च 2020 तक हुई थी। एक जुलाई को परिणाम घोषित किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में देशभर से शामिल हुए 978103 परीक्षार्थियों में से 153621 को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए लिए सफल किया गया है। पहले चरण की परीक्षा में प्रयागराज स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 490907 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।

Exit mobile version