ओडीओपी योजना के तहत चिन्हित उत्पादों की आॅनलाइन मार्केटिंग के लिये मूल्य निर्धारण के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया। यह समिति ओडीओपी उत्पाद से जुड़े कारीगरों को आमंत्रित कर तथा संबंधित जिले के उपायुक्त उद्योग एवं ई एंड वाई के जोनल कन्सलटेंट का सहयोग प्राप्त करके ओडीओपी उत्पादों की क्रय एवं बिक्री, छूट आदि का निर्धारण करेगी।
अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में सोमवार को यूपी हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग कारपोरेशन की बोर्ड बैठक हुई, जिसमें निगम के वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बजट प्रस्ताव में वर्तमान वित्तीय वर्ष में वाणिज्यिक कार्य योजना के अन्तर्गत सभी प्रदर्शन कक्षों एवं प्रशाखाओं की बिक्री एवं अन्य क्रियाकलापों के लक्ष्यों के सापेक्ष 382.76 लाख रुपये की कुल आय प्राप्ति का निर्धारण किया गया।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि निगम के वाणिज्यिक कार्ययोजना से प्राप्त होने वाली कुल आय के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष में 342.76 लाख रुपये के निर्धारित व्यय होने से निगम को लगभग 40 लाख रुपये का लाभ प्राप्त होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों को जुलाई 2018 से जुलाई 2019 तक के मंहगाई भत्ते के भुगतान शीघ्र किया जायेगा।
साथ ही सेवानिवृत्त कामिंर्कों के सभी देयकों का भुगतान प्राथमिकता से किया जाये तथा इसके सभी लम्बित मामलों को एक महीने के भीतर निस्तारित किया जाये। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर स्थित निगम के गंगोत्री प्रदर्शन कक्ष का संचालन शुरू हो गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि देश अन्य राज्यों में प्रस्तावित गंगोत्री प्रदर्शन कक्ष को ओडीओपी प्रदर्शन कक्ष के रूप में विकसित करने के लिये शीघ्र कार्यवाही की जाये। बैठक में प्रबंध निदेशक हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम प्रदीप कुमार सहित निदेशक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे।