नई दिल्ली| कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 28 सितंबर को आयोजित किया जायेगा। परीक्षा से पहले कंसॉर्टियम ऑफ एनएलयू की ओर से परीक्षा के संबंध में कई दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
कंसॉर्टियम ने जन्म तिथि में सुधार के लिए 26 सितंबर तक का समय दिया है।
सिमुलतला विद्यालय में एडमिशन के शेड्यूल जारी, कल से भरे जाएंगे फॉर्म
जन्म तिथि सुधारने के लिए लिंक वेबसाइट पर सक्रिय है। कंसॉर्टियम ऑफ एनएलयू ने कहा है कि आवेदन में सुधारी गयी जन्म तिथि आगे की प्रक्रियाओं में अपडेट होगी, एडमिट कार्ड में नहीं। एडमिट कार्ड में जो तिथि अंकित है, वही रहेगी। कोविड-19 महामारी के बीच परीक्षा के आयोजन के लिए भी गाइडलाइन जारी की गयी है।
29, 30 सितंबर औऱ एक अक्टूबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
जो अभ्यर्थी कोविड पॉजिटिव पाए गये हैं, जो मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं या आइसोलेशन में हैं, उन्हें क्लैट 2020 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। क्लैट 28 सितंबर दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक ऑनलाइन मोड में होगी। दो घंटे की परीक्षा में यूजी कोर्सेस के लिए कुल 150 सवाल और पीजी कोर्सेस के लिए 120 सवाल पूछे जायेंगे।