Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आसमान में धू-धूकर जलने लगा यात्री विमान, हुआ जोरदार धमाका और…

Condor Airlines plane engine catches fire

Condor Airlines plane engine catches fire

जर्मनी की बजट एयरलाइन कोंडोर (Condor Airlines) का एक यात्री विमान उस समय संकट में आ गया जब उसके बोइंग 757-300 के इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई। विमान में 273 यात्री और आठ क्रू मेंबर सवार थे और यह ग्रीस के कॉर्फू से डसेलडोर्फ (जर्मनी) जा रहा था।

रिपोर्टों के मुताबिक, पायलट ने तुरंत खराब इंजन को बंद कर दिया और करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद इटली के ब्रिंडिसी कस्बे में आपातकालीन लैंडिंग कराई। इस दौरान विमान केवल एक इंजन की मदद से हवा में टिका रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 18 सेकंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान के दाहिने इंजन से लगातार चिंगारियां और लपटें निकल रही हैं, मानो कोई बड़ा धमाका होने वाला हो। यह खतरनाक नज़ारा लगभग 15 सेकंड तक जारी रहा।

कोंडोर एयरलाइंस (Condor Airlines) ने इस घटना पर यात्रियों से माफी मांगी। बताया गया कि डसेलडोर्फ जाने वाले यात्रियों को शहर में होटल न मिलने के कारण हवाई अड्डे पर ही रात गुजारनी पड़ी, जबकि अगले दिन उन्हें सुरक्षित रवाना किया गया।

फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है और राहत की बात यह है कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

Exit mobile version