Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस प्रत्याशी सविता पांडे बीजेपी में शामिल, बोलीं- योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित

Savita Pandey

Savita Pandey

गोंडा। जिले के तारबगंज निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) सविता पांडे ( Savita Pandey ) आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों (UP Election) में रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा (Joins BJP) में शामिल हो गईं।

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने एक बयान में कहा कि पांडे (Savita Pandey ) अपने समर्थकों के साथ यहां राज्य मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं।

पांडे ने उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में भगवा पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं हैं।

कांग्रेस ने चार पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित, ये है बड़ी वजह

पांडे ने कहा, “पिछले पांच वर्षों में, राज्य की हर महिला को यह महसूस हुआ है कि वे केवल भाजपा सरकार के तहत सुरक्षित हैं।” समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों के नेता भी BJP में शामिल हो गए। बता दें कि गोंडा में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है।

कांग्रेस पार्टी मेरे रक्त में है जिसे जीते जी मैं नहीं छोड़ सकता : शिवशंकर शुक्ला

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।

Exit mobile version