गोसाईंगंज-अयोध्या। गोसाईंगंज विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में पूरी तरह से जुट गए है।ऐसे में काँग्रेस पार्टी भी किसी से पीछे नही है। 276विधानसभा गोसाईगंज की प्रत्यासी शारदा देवी जायसवाल (Sharda Devi Jaiswal) अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए सुबह से देर रात्रि तक जनसम्पर्क अभियान में जुटी हुई है।
इस दौरान डोर टू डोर जाकर लोगो को पार्टी की नीतियों को बताते हुए अधिक से अधिक वोट देने की अपील कर रही है। उनके प्रचार अभियान को धार देने के लिए उनके पति वरिष्ठ काँग्रेसी नेता ईश्वरदास जायसवाल और उनके पुत्र मनोज जायसवाल(सीजर) भी अपने साथी संजय गुप्ता व अन्य के साथ गांव गांव का दौरा कर रहे है।
एक संक्षिप्त मुलाकात में श्रीमती जायसवाल ने बताया कि हम लोग क्षेत्र में विकास और सुरक्षा के नाम पर लोगो से समर्थन मांग रहे है। अभी तक हम केवल गृहणी थी,लेकिन जब बाहर निकली तो पता चला कि सड़के बदहाल है, गांवो में नालियां नही बनी है,किसान आवारा जानवरो से परेशान है,नौजवान में बेरोजगारी,महिलाओ में असुरक्षा की भावना है।
हमारी सरकार बनते ही इन सब का उचित निराकरण कराकर लोगो के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। हमारी पहली प्राथमिकता है कि जो बेरोजगार नौजवान काम के लिए बाहर जाता है,उसके लिए क्षेत्र में बड़े कारखाने की स्थापना करवाना,जिससे उनको अपने ही क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराया जा सके। समाज के दबे कुचले,शोषित वंचितों के उत्थान के लिए कांग्रेस पार्टी दृढ़संकल्पित है।
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी हरसम्भव कार्य कर रही है।