प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां यूपी निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में कांग्रेस के एक प्रत्याशी (Rajkumar) ने ऐसी डिमांड कर दी, जिसे सुनकर लोग हैरान रहे गए। ।
इतना ही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी कर डाली। साथ ही अतीक की कब्र पर पहुंचकर तिरंगा तक ओढ़ाया और सलामी भी दी। वायल वीडियो में राजकुमार (Rajkumar) यह कहता दिखाई दे रहा है कि वह अतीक को शहीद का दर्ज दिलाएगा। वीडियो के वायरल होते ही पार्टी ने उसे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
पुलिस ने राजकुमार (Rajkumar) के खिलाफ दर्ज की FIR
इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रयागराज के पार्षद के प्रत्याशी के खिलाफ प्रयागराज पुलिस FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने राजकुमार (Rajkumar) को अपनी कस्टडी में ले लिया है। राजकुमार ने अतीक (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की कब्र पर जाकर तिरंगा झंडा रखा और दोनों को अमर बताया था।
Atiq-Ashraf Shootout: शाहगंज एसओ समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बात दें, 15 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और भाई अशरफ अहमद को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार किया था। 16 अप्रैल को अतीक-अशरफ को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया गया था।