लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रण के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने सेनापतियों के नामों की घोषणा कर दी है। विजयदशमी के त्योहार पर कांग्रेस आलाकमान ने यूपी चुनाव-2022 के लिए प्रदेश कमेटी का विस्तार किया। जिसमें तीन उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 सचिव बनाए गए हैं। इसमें पूर्व सांसद, विधायक और अन्य बड़े नेताओं को तरजीह दी गई है। पीएल पुनिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही, वरिष्ठ, अनुभवी नेताओं के साथ कई युवा चेहरों को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है। यही नहीं चार नए जिलाध्यक्ष के नाम भी घोषित किये गए हैं । जबकि 6 शहर अध्यक्षों को बदल दिया गया है। कांग्रेस ने भवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। प्रियंका वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा, वर्षा गायकवाड़ और अजय सिंह लल्लू समिति के सदस्य हैं।
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर लगी आग, पेट्रोल 35 पैसे हुआ महंगा
इन नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली
चुनाव प्रचार कमेटी की जिम्मेदारी पीएल पूनिया को दी है। साथ ही, राजेश मिश्रा को चुनावी रणनीति व प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन बने। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री को चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन बने। पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह संयोजक बने। आचार्य प्रमोद कृष्णम चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष चुने गए। नदीम जावेद चार्जशीट कमेटी के संयोजक बने। सलमान खुर्शीद मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन चुने गए। सुप्रिया श्रीनेत मेनिफेस्टो कमेटी की संयोजक बनी।
20 सदस्यों की चुनाव प्रचार समिति
अध्यक्ष व संयोजक के अलावा इस कमेटी में मोहसिना किदवई, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, आरपीएन सिंह, हरेंद्र मलिक, विवेक बंसल, रणजीत सिंह जी देव, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, गजराज सिंह, अजय राय, इमरान मसूद, अजय कपूर, बाल किशन चौहान, इमरान प्रतापगढ़ी, नरेश सैनी, विभाकर शास्त्री और दीपक सिंह को सदस्य के रूप में चुना गया है।
कांग्रेस ने चार जिलों और शहरों में भी नए अध्यक्ष नियुक्त किए है। हिमांशु सैनी, हमीरपुर को जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।