Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस पार्टी ने शेयर की योगी और मोदी की तस्वीर, ली चुटकी

yogi modi

yogi modi

नई दिल्ली। देश के पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के मध्य हुई मुलाकात की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों पर कांग्रेस नेता तंज कस रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी और योगी की तस्वीरों को सांझा किया और चुटकी लेते हुए लिखा कि जहां चुनाव है वहां कोरोना का कोई डर नहीं है। कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। पार्टी ने एक टेंपलेट शेयर कर लिखा है- जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, जहां चुनाव है, वहां अप्लाई नहीं।

लड़कों की इन आदतों से चिढ़ती है लड़कियां, रहती है लंबे समय तक नाराज

एक तस्वीर में योगी आदित्यनाथ किसी चुनावी रैली को संबोधित करते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में चुनावी मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार आपस में बात करते दिख रहे हैं। इन दोनों तस्वीरों के ऊपर लिखा है- जहां चुनाव है, वहां अप्लाई नहीं।

पार्टी में दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें नोरा फतेही की गुलाबों सी पिंक ड्रेस

कांग्रेस ने पोस्ट में ऊपर पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी की हालिया मुलाकात वाली चर्चित तस्वीर को रखा है। तस्वीर में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ एक बड़े से टेबल के दोनों छोर पर बैठे हुए हैं। इस तस्वीर के ऊपर लिखा कि- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। मोदी-योगी की उस चर्चित तस्वीर के नीचे पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार की दो तस्वीरें लगी हैं।

Exit mobile version