उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं बल्कि जनता के साथ गठबंधन कर लड़ेगी ।
कांग्रेस ,महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में पूरी मजबूती के लड़ेगी ।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने आज यहां कहा कि 2022 का चुनाव बिना गठबन्धन के प्रियंका गांधी के नेतृत्व मे लड़ा जायेगा। हमारा गठबंधन तो होगा लेकिन जनता के साथ ।
वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीधे जनता के गठबंधन कर अगले विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है । केन्द्र तथा प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानो के हित के लिए कार्य नही कर रही है।
सरकार हाथरस कांड पर जनता को गुमराह कर रही है लखीमपुर,कानपुर सहित दर्जनों जिलों में हुई बलात्कार की घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड का कोई असर नही दिखाई पड़ रहा है ।
कड़ी सुरक्षा में लखनऊ आएगा हाथरस पीड़िता का परिवार, हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालो पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। खुद उनके ऊपर अब तक 32 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।