नई दिल्ली। पंजाब-हरियाणा के किसान (Farmers) बड़ी संख्या में दिल्ली कूच किए हैं। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन (कर रहे हैं। किसानों के इस आंदोलन (Farmers Protests) को विपक्षी नेताओं का समर्थन मिल रहा है। विपक्ष के नेता इसके जरिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कह कि, कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है।
किसान आंदोलन (Farmers Protests) के बीच राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, ‘‘किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।‘‘
किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है!
कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है।
यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा।
न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।#KisaanNYAYGuarantee
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2024
वहीं, छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने कहा कि, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है…इस लाइन से कोई भी व्यक्ति कांग्रेस की पूरी विचारधारा को समझ सकता है। क्योंकि हिंदुस्तान का डीएनए मोहब्बत का है, नफरत का नहीं।
Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर पर दिल्ली कूच पर अड़े किसान, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
इसके साथ ही उन्होंने कहा, देश में किसानों को जो मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल रहा है। इसलिए किसान दिल्ली की तरफ जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है, उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे जे रहे हैं। किसान सिर्फ ये कह रहे हैं हमारी मेहनत का फल हमें मिलना चाहिए।