Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई से लखनऊ पहुंचा 3.5 लाख कोविशील्ड डोज का कंसाइनमेंट

covishield dose

covishield dose

उत्तर प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में वैक्सीनेशन प्रक्रिया चरम पर है। इसी क्रम में शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से 3.5 लाख कोविशील्ड डोज का कंसाइनमेंट लेकर लखनऊ पहुंची है।

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से उप्र देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां वैक्सीनेशन एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने इस चुनौती को बौना साबित कर दिया है। प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए यूपी सरकार लगातार काम कर रही है।

मुरादाबाद में CM योगी ने कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

उन्होंने बताया कि कोविड बचाव को समर्पित गठित टीम-09 के साथ प्रतिपल लगातार मंथन कर रहे हैं। कोविड से संबंधित दवाई जहां से भी ली जा सकती है, मुख्यमंत्री तत्काल मंगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में आज इतनी बड़ी संख्या में कोविशील्ड वैक्सीन राजधानी पहुंची।

बता दें कि 18 वर्ष के ऊपर के नागरिकों के लिए प्रदेश के 11 जिलों में वैक्सीन की प्र​क्रिया चल रही है। इसी तरह अन्य जगहों से सरकार ऑक्सीजन भी मंगवा रही है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन उत्पादन भी शुरु हो गया है।

Exit mobile version