बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में विजिलेंस टीम ने चकबन्दी अधिकारी को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ पकड़ा है। चकबन्दी अधिकारी तृतीय रणधीर सिंह ने एक किसान से खेतों की नाप जोख के नाम 50 हजार लिए थे। विजिलेंस टीम ने छापा कार्रवाई कर रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान अरविंद कुमार ने बताया कि फरीदपुर क्षेत्र में किसान रोशन लाल की शिकायत पर छापा टीम गठित कर दी थी। किसान की शिकायत थी कि उसके गांव में रहने वाले तेजपाल ने चकबन्दी अधिकारी तृतीय कार्यालय में एक झूठा वाद दायर कर दिया, जिसे निस्तारित करने के लिए दो लाख रुपये मांगे जा रहे हैं।
पीड़ित किसान ने बताया कि वह गरीब किसान है, रिश्वत (Bribe) के पैसे नहीं दे सकता, तब चकबन्दी अधिकारी रणधीर सिंह ने कहा कि उसे 50 हजार रूपये देने ही होंगे नही तो वह तेजपाल का नाम उसकी जमीन में जोड़ देगा।
सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली द्वारा गठित टीम ने रणधीर सिंह निवासी ग्राम पोस्ट टीकामऊ थाना कोतवाली महोबा जिला महोबा को शिकायतकर्ता रोशनलाल से लिए गए नगद 50 हजार रुपये लेते हुये गुरुवार शाम रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम जब पहुंची तब चकबंदी अधिकारी अपने कार्यालय में रिश्वत की रकम गिनती करता हुआ मिला।
सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर ने अभियुक्त चकबंदी अधिकारी रणधीर सिंह पर धारा -7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधित 2018 अन्तर्गत थाना बरेली में अभियोग पंजीकृत कराया है।