आगरा। जनपद में एक महिला सिपाही को इंस्टाग्राम पर रील बनाना भारी पड़ गया। वर्दी में बनाई इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) के सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने पर अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेकर महिला सिपाही को लाइन हाजिर (Line Hajir) कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच का आदेश जारी किए हैं।
यह पूरा मामला जनपद के थाना किरावली से जुड़ा हुआ है। यहां पर तैनात महिला सिपाही सुनैना का एक वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुआ है। इंस्टाग्राम पर जो वीडियो बनाया गया है वो अभी कुछ दिन पहले का है। इसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस अधिकारियों ने महिला सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है।
उल्लेखनीय है कि आठ फरवरी को उप्र पुलिस विभाग (UP Police) ने खाकी की गरिमा और देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को लेकर सोशल मीडिया पॉलिसी बनाई है।
अब्बास को पत्नी से मिलवाने के मामले में जेल अधीक्षक सस्पेंड, इन पुलिसकर्मियों पर भी गिरि गाज
26 बिन्दुओं पर बनी सोशल मीडिया पॉलिसी लागू होने से अब पुलिसकर्मी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल नहीं कर सकते हैं। इस नियमावली का उल्लंघन करने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।