Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू, ट्रस्ट ने कहा- यथासंभव करें दान

राम मंदिर

राम मंदिर

नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह जानकारी बुधवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने दी है। ऐसे में ट्रस्ट की ओर से एक अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी साझा की गई है, जिसके जरिए लोग निर्माण कार्य हेतु दान कर सकते हैं।

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने कहा कि प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर उनके भव्य और दिव्य मन्दिर के निर्माण का कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भूमिपूजन पश्चात प्रारम्भ हो गया है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी श्रीराम भक्तों का आह्वान करता है कि मन्दिर निर्माण हेतु यथाशक्ति व यथासंभव दान करें।’

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने वीडियो जारी कहा कि बीते 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था, अब मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने भगवान श्री राम के भक्तों से अपील की कि वे मन्दिर निर्माण हेतु यथाशक्ति व यथासंभव दान करें। बता दें कि मंदिर निर्माण के लिए करोडों भक्त दिल खोलकर दानकर रहे हैं। दानदाताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से दान करने की सभी जानकारी भी साझा की गई हैं।

संजय राउत माफी मांगने के अल्टीमेटम पर, बोले-‘क्या चाहता है सुशांत का परिवार?’

1989 में प्रस्तावित मंदिर के मॉडल में अहम बदलाव किए गए तीन की जगह होंगे पांच गुंबद

बता दें कि साल 1989 में प्रस्तावित मंदिर के मॉडल में अहम बदलाव किए गए हैं। मंदिर के मुख्य शिखर की ऊंचाई अब बढ़ाकर 161 फीट कर दी गई है। वहीं मंदिर में जहां पहले तीन गुंबद थे उनकी संख्या बढ़ाकर अब पांच कर दी गई है।

Exit mobile version