Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में चोरी, गायब हुआ कंटेस्टेंट्स का सामान

Contestants' belongings stolen from Bigg Boss house

Contestants' belongings stolen from Bigg Boss house

Bigg Boss एक ऐसा रियलिटी शो है, जहां नए-नए ट्विस्ट से लेकर पूरा गेम पलट जाने तक, सबकुछ बेहद आम है। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स भी अब इस बात से अनजान नहीं है कि इस घर में कभी भी कुछ भी हो सकता है। Bigg Boss 19 में अब घरवालों का सामान अपनी जगह से गायब हो गया है। कंटेस्टेंट्स के कपड़ों से लेकर घर का राशन तक, सब मिसिंग है। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये कोई सीक्रेट टास्क है या फिर घरवालों के सामने कोई नई चुनौती आने वाली है?

दरअसल मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। Bigg Boss 19 के नए प्रोमो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। प्रोमो की शुरुआत बसीर अली के साथ होती है, जो घर के कैप्टन अमाल मलिक से शिकायत करते हैं कि उनके सामान के साथ छोड़छाड़ की गई है और उनकी चीज़ें गायब हैं। ये सुनते ही अमाल हैरान रह जाते हैं।

घर से सामान हुआ चोरी, टेंशन में कंटेस्टेंट

धीरे-धीरे घर में बात फैलती है और सभी अपनी-अपनी चीज़ें ढूंढने लगते हैं। इसी के साथ क्लिप में देखा जा सकता है कि चीज़ों की तलाश करते हुए गौरव खन्ना कहते हैं कि जरूर ये कोई सीक्रेट टास्क है। वहीं कुनिका सदानंद बताती हैं कि रसोई से भी सब गायब है, चाय, चीनी, मसाले…सब गायब है। पूरा घर अलग-अलग जगह पर चीज़ों की तलाश करना शुरू कर देता है। कोई गार्डन में देखता है तो कोई बैड बॉक्स में। लेकिन किसी के हाथ कुछ नहीं आता।

अभिषेक बजाज ने घरवालों को दी धमकी

वहीं नीलम शिकायत करती हैं कि उन्हें नमक के बिना चक्कर आ रहे हैं। इसी बीच अभिषेक बजाज भी धमकाते हुए कहते हैं कि जिसके पास सामान निकला उसे छोड़ेंगे नहीं। अमाल बिग बॉस से गुजारिश करते हैं कि वो उनकी मदद करें। इसके साथ ही पूरे घर में सायरन बजने लगते हैं और बिग बॉस सभी घरवालों को एक साथ जमा होने के लिए कहते हैं। इस प्रोमों को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, घरवालों पर आई नई आफत, जब सारा सामान हुआ गायब। ये है बिग बॉस का सीक्रेट टास्क या डेंजर जॉन का सिग्नल।

Exit mobile version