Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी

sean abbott

सीन एबट

सिडनी| ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज सीन एबट चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दूसरे प्रैक्टिस मैच से बाहर रहे हेनरिक्स ने सोमवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वह चार साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा।

भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कंगारू टीम के प्रदर्शन पर भड़के एलन बॉर्डर

‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ की रिपोर्ट के अनुसार, ”ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। एबट को दूसरे प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी।

उनके हालांकि मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट तक फिट होने की संभावना है। वह टीम के साथ एडिलेड नहीं जाएंगे। हेनरिक्स ने आखिरी बार चार साल पहले श्रीलंका में टेस्ट खेला था। उन्होंने तीन साल बाद नेशनल टीम में वापसी की और भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेली।

Exit mobile version