Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 30 की मौत

Coromandel Express train accident

Coromandel Express train accident

भुवनेश्वर। हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Train Accident) ट्रेन शुक्रवार की शाम बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 179 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल की सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद स्लीपर के 3 कोच छोड़कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी में इन डिब्बों की संख्या 18 बताई जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक हादसे में 179 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

हादसे में जख्मी 132 यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। इसके अलावा 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है।

मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 179 से ज्यादा लोग घायल

वहीं ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं।

जानकारी मिली है कि इन डिब्बों में भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग ही जुट गए हैं। ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के बालासोर के आस-पास किसी मालगाड़ी से टकरा गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए।

हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

– इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286

– हावड़ा: 033-26382217

– खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

– बालासोर: 8249591559, 7978418322

– कोलकाता शालीमार: 9903370746

– रेलमदद: 044- 2535 4771

– चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771

Exit mobile version