उत्तर प्रदेश में टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की नीति के अनुरूप योगी सरकार की नीति के सफल परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से कमी आई है और 3.30 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 2200 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान प्रदेश में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि रिकवरी दर भी बढ़कर 96.1% हो गई है।
सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर, कोविड ICU में भर्ती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साधी नीति के सफल परिणाम का असर है कि प्रदेश के दो जिलों में कोई केस नहीं है। इसके साथ ही 16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं, जबकि 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं।
प्रदेश में संक्रमण की दर में। तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। एक और जहां नए कोविड केस में लगातार कमी आ रही है वहीं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।