देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। जिसको देखते हुए सरकार एक बार फिर लॉक डाउन की ओर अपना रुख देख रही हैं। जिसके बाद ही महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन ( Maharashtra Lockdown ) की वजह से कई हिंदी ( Hindi Serials ) और मराठी सीरियल्स के निर्माताओं में शूटिंग गोवा में शिफ्ट करने का फैसला किया था। लेकिन शूटिंग शिफ्ट करने के दो हफ्ते बाद ही गोवा सरकार ने 29 अप्रैल से 5 दिन के स्ट्रिक्ट लॉकडाउन की घोषणा करते हुए सभी को बड़ा झटका दिया है। राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ( Goa CM Pramod Sawant ) ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाएं और उद्योग खुले रहेंगे।
दीपिका पादुकोण के साथ बड़े पर्दे पर जल्द नज़र आयेंगी अनन्या पांडे
गोवा के मुख्यमंत्री ने शूटिंग के गाइडलाइन्स के बारे में कोई भी जानकारी न देने की वजह से निर्माता और उनकी टीम में काफी ज्यादा कन्फूजन में हैं। हालांकि फिलहाल उनके हाथ में कल शाम तक का वक्त है। उम्मीद की जा रही है कि गोवा सरकार उन्हें बायो बबल ( Bio Bubble ) में रहकर शूट करने की अनुमति दे। क्योंकि सीरियल वालों ने शूटिंग के लिए पूरा रिसोर्ट या बंगलो रेंट पर लिया है और वो सरकार ये आश्वासन देने के लिए तैयार हैं कि वो इससे बाहर कही भी न जाते हुए पूरी तरह से कोरोना नियमों का पालन करते हुए शूट करेंगे।
तीन टैंकरों में 55 टन ऑक्सीजन के साथ लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस
इन सीरियल का होगा बड़ा नुकसान
14 अप्रैल के बाद कुमकुम भाग्य ( Kumkum Bhagya ), गुम है किसी के प्यार में ( Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein ), आपकी नजरों ने समजा ( Apki Nazaron mein samza ) , शौर्य और अनोखी की कहानी ( Shaurya Aur Anokhi ki Kahani ), ये हैं चाहतें ( Yeh Hai Chahtein ), कुंडली भाग्य ( Kundali Bhagya ), अपना टाइम आएगा ( Apna Time Being ), तुझसे है राब्ता ( Tujhse Hai Raabta ) और कुर्बान हुआ ( Kurban hua ) कई शोज गोवा में शिफ्ट हुए है। हिंदी शोज के साथ साथ जी मराठी के कई मराठी टीवी सीरियल का शूटिंग भी फिलहाल गोवा में हो रहा है।