बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता में से एक में गिने जाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री को एक के बाद एक हिट्स देते है। लेकिन देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का संकर्मण बढ़ गया है। जिसको देते हुए सिनेमा घरों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। जिसके चलते एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॅार्म की मांग बढ़ी है। ऐसे में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज के लिए एक बार फिर से ओटीटी ही रास्ता बचा हुआ है। साथ ही ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि कोरोना के कारण हिंदी सिनेमा को बड़ी संख्या में घाटा सहना पड़ रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म पर भड़के फैंस, बोले- हिम्मत कैसे हुई..
इसी बीच कार्तिक आर्यन की धमाका ने कमाई के मामले में भी बड़ा धमाका कर लिया है। हाल ही में कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही नेटफ्लिक्स पर धमाका करने वाले हैं। आप को बता दे कि ये पहली ऐसी फिचर फिल्म है जिसके लिए ओटीटी प्लेटफॅार्म द्वारा इतनी बड़ी रकम अदा की गई है। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जो कि दिखने में काफी शानदार लग रहा है। धमाका के राइट्स से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है वो ये बताती है कि फिल्म रिलीज के बाद भी दर्शकों के बीच धमाका करेगी, तभी तो इसके लिए इतनी बड़ी रकम तय की गई है।
आखिर क्यों रातों-रात गायब हो गई बॉलीवुड की ये हसीन एक्ट्रेस
धमाका के लिए 135 करोड़ की डील स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट अनुसार नेटफ्लिक्स ने धमाका फिल्म के लिए 135 करोड़ की डील की है। ये पहली ऐसी फिल्म है जिसके लिए ओटीटी पर इतनी बड़ी रकम दी गई है।