देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते मामले इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इसने अपना विकराल रूप ले लिया है। कोरोना महामारी के कारण एशिया कप 2021 (Asia Cup 2021 ) रद्द कर दिया गया है। जिससे फैंस एक बार निराश तो जरूर होंगे। क्योंकि फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को श्रीलंका में ट्रांसफर किया गया था। लेकिन कोरोना मामले में लगातार बढ़ोतरी के बाद इसे रद्द करना पड़ा। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने घोषणा की ओर कहा, कोरोना संकट के बीच टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है। उन्होंने कहा, मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा।
बता दे एशिया कप 2021 24 जून से शुरू होने वाला था। पहला मुकाबला बांग्लादेश और भारत के बीच होना था। 27 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला तय था। लेकिन कोरोना के कारण अब इंतजार लंबा हो गया। दरसअल एशिया कप 2021 का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत-पाक विवाद के कारण टीम इंडिया वहां नहीं जा सकती थी। लिहाजा एशिया कप को पाकिस्तान से श्रीलंका ट्रांसफर किया गया था। लेकिन अब इसे भी रद्द किया गया है।
हड़ताल की घोषणा पर यूपी सरकार सख्त, कहा- मनरेगा कर्मी काम पर नहीं आए तो होगी नई भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना संकट के कारण एशिया कप रद्द होने के बाद अब इसके आयोजन को लेकर लंबे समय का इंतजार करना होगा। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि अब एशिया कप 2023 वर्ल्ड कप के बाद ही हो पाएगा। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है।