नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। संक्रमण का सबसे बुरा असर उन बड़े शहरों में हुआ, जहां आबादी 5 करोड़ से ज्यादा है। जहां दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद में मामले कम होने शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर अब बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे देश में कोरोना के नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं।
पश्चिम बंगाल: अनोखी बीमारी से ग्रस्त मिला नवजात, न तो आंखें हैं और न ही कान
बेंगलुरु शहर में मामलों में वृद्धि की दर सबसे अधिक देखी जा रही है। यहां पिछले चार हफ्तों में कोरोना मामलों में औसतन 12.9% की बढ़ोतरी हुई है। इसी दौरान शहर में प्रति दिन 8.9% की दर से मौतों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया।
पिछले चार हफ्तों के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि राज्यों और क्षेत्रों के भीतर संक्रमण नए शहरी केंद्रों की ओर बढ़ रहा है। उदाहरण के लिए कोरोना के मामले में मुंबई में पाए जाने वाले मामलों की संख्या प्रतिदिन घट रही है। अहमदाबाद में मामले राष्ट्रीय औसत से बहुत कम दर पर बढ़ रहे हैं। लेकिन सूरत में वृद्धि राष्ट्रीय औसत से ऊपर है। आंकड़ों से पता चलता है चेन्नई में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन हैदराबाद और बेंगलुरु में आंकड़ों की बढ़ोतरी जारी है।