उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 77 नये मामले सामने आये है जबकि 98 मरीज स्वस्थ हुये है और फतेहपुर जिले में एक संक्रमित की मौत हो गयी। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1399 है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती और हाथरस कोरोना मुक्त जिले बन चुके हैं वहीं ललितपुर, भदोही और बलिया में इस फेहरिस्त में खुद को शामिल करने को बेताब है। 29 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या इकाई के अंक में है जबकि लखनऊ (121), कुशीनगर (108) और प्रयागराज (101) को छोड़कर 38 जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या दहाई के अंक में है।
पिछले 24 घंटे में दो लाख 53 हजार 910 संदिग्धों की कोरोना जांच की गयी जिसे मिलाकर छह करोड़ 15 लाख 92 हजार 700 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
PM मोदी ने MCH विंग का किया निरिक्षण, बोले- भगवान करें अस्पताल खाली रहे
अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं की जा रही है। 97 हजार ग्रामीण पंचायतों में पांच मई से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें 80 हजार निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया। जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर टेस्ट के साथ इलाज की भी व्यवस्था की गयी है।
श्री सहगल ने बताया कि संभावित कोविड की तीसरी लहर के तहत समुचित व्यवस्था की जा रही हैै। 6000 से अधिक पीकू/नीकू बेड तैयार किये जा रहे है। लगभग 550 आॅक्सीजन प्लांट अस्पतालों में स्थापित किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3,26,66,360 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 61,71,492 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 3,88,37,852 डोजें लगायी गयी हैं।