टोरंटो। कनाडा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 124 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 120,000 को पार कर गयी तथा अबतक 8,980 लोगों की भी मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एजेंसियों की तरफ से मंगलवार को जारी ताजा जानकारी के अनुसार देश के ओंटारियो और क्यूबेक प्रांत में 124 नए मामले दर्ज किये है जिसके बाद कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 120,256 पर पहुंच गयी है।
कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये बरती जाय सावधानी : योगी
कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार पूरे देश में फिलहाल 4790 सक्रिय मामले हैं। देश में दस अगस्त तक 45 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है तथा कुल संक्रमितों में से 88 प्रतिशत संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी हालांकि युवाओं में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की लेकर चिंतित हैं और उन्होंने इसके लिए युवाओ के पार्टियों, नाईट क्लबों में जाने को जिम्मेदार ठहराया।