Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12.63 लाख के पार, रिकवरी दर 75.64 फीसदी

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 21,029 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर 12.63 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में भी वृद्धि शुरू हो चुकी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,067 और बढकर 2,73,477 हो गयी।

हिटमैन रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, आईपीएल में पूरे किए 200 छक्के

इस दौरान 19,476 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 9,56,030 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 12,63,799 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा रिकॉर्ड 479 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33,886 हो गयी है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को सर्वाधिक 24,886 नये मामले सामने आये थे।

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया दुख

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75.64 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर 2.68 फीसदी है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

Exit mobile version