Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.64 लाख के पार, रिकवरी दर 81 फीसदी से अधिक

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ने से जानलेवा वायरस की चेन तोड़ने की उम्मीदें बलवती होती जा रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित तीन लाख 64 हजार 543 मरीजों की पहचान की गयी है जबकि इस बीमारी को हराने वालों की संख्या दो लाख 96 हजार 183 हो चुकी है वहीं कोरोना की चपेट में आकर 5212 लोग जान गवां चुके है। इस प्रकार राज्य में रिकवरी रेट में निरंतर सुधार हो रहा है और अब यह दर 81 फीसदी से अधिक हो चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 63 हजार 148 मरीज इलाज करा रहे हैं।

VIDEO : गायक उदित नारायण ने लगान मूवी का गीत सीएम योगी के सामने किया प्रस्तुत

पिछले 24 घंटे में राज्य में 5722 नये मरीजों की पहचान की गयी जबकि 6589 पुराने मरीजों ने बीमारी से निजात पायी हालांकि इस अवधि में 77 लोग अकाल मृत्यु का शिकार बने। लखनऊ में इस दौरान 969 नये मरीज मिले जबकि 946 मरीज स्वस्थ भी हुये। इस दौरान 14 लोगों की बीमारी से मृत्यु हो गयी जिन्हे मिलाकर यहां अब तक 618 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में 9746 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

मुरादाबाद : सैर पर निकले युवक पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान कानपुर में 244 नये मरीज मिले जबकि 464 स्वस्थ हुये। प्रयागराज में 277 नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले 376 रहे वहीं गोरखपुर में 193,गाजियाबाद में 170,वाराणसी में 203,नोएडा में 244,मेरठ में 255, अलीगढ़ में 146,झांसी में 112,बलिया में 111,अयोध्या में 110,लखीमपुर खीरी में 118,प्रतापगढ में 145,मुजफ्फरनगर में 99, हरदोई में 95,शाहजहांपुर में 96 और बाराबंकी में 78 नये मरीज पाये गये।

शर्मनाक! दोस्त की बेटी के साथ रेप करता रहा तांत्रिक, ठहरा चार माह का गर्भ

सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 50 हजार 85 संदिग्धों के कोविड सैंपल्स टेस्ट किये गये जिसे मिलाकर अब तक 88 लाख 26 हजार 726 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version