Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में दम तोड़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले मात्र 190 नए केस

corona cases in up

corona cases in up

सूबे में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 190 नये मामले आये है, 25 लोगों की मौत हुई। वहीं लखनऊ में 14 संक्रमित मिले, दो लोगों की और मौत हुई। हालांकि सरकार ने टीकाकरण का अभियान युद्धस्तर पर जारी कर रखा है। योगी के ट्रिपल टी के फार्मूले के चलते प्रदेश में प्रतिदिन की पॉजिविटी दर 0.1 प्रतिशत व रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत हो गयी है। अब तक कुल 3,04,79,428 डोजें लगायी गयी हैं।

सूबे के 17 जिलों में एक भी नये संक्रमित मरीज नहीं मिले है, वहीं 20 जिलों में मात्र एक-एक संक्रमित मिलने की सूचना है। वाराणसी-आगरा-बुलंदशहर में 10-10, कानुपर नगर में 9, लखीमपुर खीरी में 8 व प्रयागराज में 7 नये संक्रमित मिले हैं। सोमवार को मौतों की संख्या में भी भारी कमी है केवल प्रयागराज में सबसे ज्यादा 4 मौतें हुई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है।

गत एक दिन में कुल 2,63,033 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5,73,48,462 सैम्पल की जांच की गयी है, जो देश में सबसे अधिक है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 261 लोग तथा अब तक 16,80,174 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 3,046 एक्टिव मामले हैं, जिनमें सेए 1868 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है।

प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,00,919 घरों के 17,22,73,749 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,61,54,182 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 43,25,246 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि कुछ प्रदेशों में कोविड के वैरिएंट डेल्टा प्लस के मामले प्रकाश में आ रहे है। इसलिए सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोविड के नये प्रकार का संक्रमण डेल्टा प्लस संज्ञान में आ रहा है इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पूर्णरूप से पालन करे।

Exit mobile version