Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के बढ़ते केस ने फिर बढ़ाई टेंशन, अब इन दो राज्यों में भी मिला नया वेरिएंट

FLiRT

Corona FLiRT Variant

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने लगा है। देश में कोरोना के नए मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि केरल के बाद अब दो और राज्यों में कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 वेरिएंट (Corona JN.1 Variant ) के केस सामने आए हैं। देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी के वापस आने का अंदेशा जताया जा रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं और ये 2000 के पार चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल के बाद महाराष्ट्र में भी कोविड के JN.1 वेरिएंट (Corona JN.1 Variant ) के केस आए हैं। महाराष्ट्र में एक केस और गोवा में 18 केस आए हैं। नए वेरिएंट के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं।

यह वेरिएंट अमेरिका, सिंगापुर और चीन में भी फैल चुका है। इस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट माना है। बढ़ते मामलों को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह ही है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि इस समय लोगों को भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करने की जरूरत है।

नए वेरिएंट (Corona JN.1 Variant ) पर नजर रखनी होगी

दिल्ली के राजीव गांधी हॉस्पिटल में कोविड नोडल अधिकारी रहे डॉ अजित जैन ने बताया कि नए वेरिएंट की वजह से दुनिया के कई देशों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी इस वेरिएंट के लक्षण हल्के ही हैं, लेकिन जिस हिसाब से केस बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए अलर्ट रहने की जरूरत है। खासतौर पर बुजुर्ग मरीज और जिन लोगों को पहले से कोई गंभीर बीमारी है उनको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

फिर एक्टिव हुआ कोरोना, एक दिन में हुई पांच लोगों की मौत; 335 नए मामले

डॉ अजित जैन ने बताया कि नए वेरिएंट की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ानी होगी, तभी पता चलेगा कि इस वेरिएंट से कितने लोग संक्रमित हैं। साथ ही यह देखना होगा कि इस वेरिएंट का प्रसार कम्यूनिटी में तो नहीं हो गया है। अगर ऐसा है तो फिर आने वाले सप्ताह में कोविड को लेकर निगरानी बढ़ानी होगी। फिलहाल कोरोना के आंकड़े देखें तो केरल के अलावा अन्य सभी राज्यों में स्थिति सामान्य है, ऐसी में पैनिक होने की जरूरत नहीं है। हालांकि फिर भी लोगों को अब अलर्ट रहना होगा।

Exit mobile version