Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में कोरोना की दस्तक, महिला डॉक्टर पॉज़िटिव

Corona

Corona

लखनऊ। देश में वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी (Lucknow) में एक महिला डॉक्टर (Doctor)  कोरोना (Corona) की चपेट में आ गई, जो पिछले कई दिनों से सर्दी जुकाम की शिकार थी। इसके बाद उसने अपनी जांच कराई। कोरोना पॉजिटिव आई महिला कानपुर रोड स्थित अस्पताल में डॉक्टर है। महिला समेत लखनऊ में कोरोना के तकरीबन 20 सक्रिय मरीज हैं।

जानकारी के मुताबिक, कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल की महिला डॉक्टर ने कोरोना की शंका पर जांच कराई गई तो पाया गया कि वह पॉजिटिव है। हालांकि यह जांच एंटीजेंट कराई गई है, जिसके आधार पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद ओपीडी को सैनिटाइज कर दिया गया है। कोविड-19 का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

छात्रों को शिकार बना रहा है कोरोना, 4 स्कूलों में मिले 19 केस

चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक, महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ओपीडी सेनेटाइज कर दिया गया है हालांकि नए वैरियंट के बारे में सभी डॉक्टरों को नोटिफिकेशन दे दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

अब महिला डॉक्टर का RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आ सकती है।

Exit mobile version