Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना मरीजों को राहत, कानपुर का पहला निजी अस्पताल ‘जीटीबी’ बना कोविड सेन्टर  

GTB covid hospital

GTB covid hospital

कानपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर महानगर में दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी चिंतित है। प्रशासन ने बीते दिनों निजी अस्पतालों से अनुरोध किया था कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार हो जाएं।

जिला अधिकारी के अनुरोध पर गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ने सारी तैयारियां कर कोरोना वायरस मरीजों का इलाज करने को तैयार हो गया है और जिलाधिकारी को सहमति प्रदान कर दी है।

NCP नेता शरद पवार की सफल लेप्रोस्कोपी सर्जरी, नवाब मलिक ने दी जानकारी

जनपद में अप्रैल माह की शुरुआत से कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से शहरवासियों के बीच पांव पसार रही है लगातार कोरोना मरीजों में हो रही वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग पशोपेश में है। इसको देखते हुए जिला अधिकारी आलोक तिवारी ने तीन दिन पहले शहर के पांच निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक की थी।

जिलाधिकारी ने आग्रह किया था कि इस महामारी की रोकथाम के लिए आप सभी लोग आगे हैं आएं। इसके साथ ही यह भी कहा था कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इलाज करने के लिए तैयारियां कर लें। तीन दिन बाद लाजपत नगर स्थित जीटीबी अस्पताल के प्रबंधन ने तैयारियां करते हुए जिलाधिकारी को सहमति प्रदान कर दी।

कोरोना महामारी भी नहीं तोड़ पाई आम्रपाली दुबे का हौसला

अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि जिलाधिकारी की ओर से जो गाइडलाइन दी गई थी उसके अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमारे यहां 60 बेड का इंतजाम है, जिसमें 20 बेड आइसीयू और एचडीयू के लिए है और 40 बेड आइसोलेशन के लिए रखे गए है। अब अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि एडमिशन नगर निगम के टोल फ्री नंबर 18001805159 पर कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से होगा।

Exit mobile version