Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजनीति का नहीं, जनसेवा करने का समय है कोरोना काल : स्वतंत्रदेव

Swatantradev

Swatantradev

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना श्रमिक जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि यह समय एक दूसरे पर टीका-टिप्पणी करने की जगह लोक कल्याण के संकल्प के साथ सभी को साथ लेकर सेवा कार्यों के माध्यम से आगे बढ़ने का है।

उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का सिर्फ एक संकल्प होना चाहिए कि देश व प्रदेश खुशहाल हो, सभी मिलकर सेवा कार्यों व सहयोग के माध्यम से कोरोना को परास्त करने में सहभागी बने ताकि कोरोना हारे और भारत की विजय हो। श्री सिंह ने राजधानी लखनऊ में कोरोना श्रमिक जन जागरण रथों को रवाना करते हुए सेवा कार्यों के लिए सभी वर्गों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों को आगे आने का आह्वान किया।

अतिवृष्टि से प्रभावितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए : योगी

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्वरित निर्णय एवं दूरदृष्टि से देश कोरोना को मात देने की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार व योगी सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर उपचार पहुंचाने के लिए अहर्निश कार्य कर रहे हैं। मोदी सरकार व योगी सरकार ने चुनौतियों को स्वीकार करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को आम जनमानस की पहुंच तक संभव किया है जिससे देश व प्रदेश महामारी को नियंत्रित करने में सफल हो रहा है।

उन्होंने कहा यह समय राजनीति करने का नहीं है यह समय सेवा कार्यों में जुटने का है और यह बात विपक्षी दलों को समझना चाहिए। भविष्य में राजनीति करने के अवसर मिलेंगे, लेकिन यह अवसर सेवा कार्यों का है।

Exit mobile version