Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के 2 सहयोगी कोरोना पॉजिटिव, तीसरी बार खुद को किया क्वॉरंटीन

Giriraj Singh

Giriraj Singh

पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने 2 करीबी सहयोगियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है। गिरिराज ने इस बारे में रविवार को खुद ही ट्वीट कर जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानियां जरूर बरतें। उन्होंने कहा कि 2 गज की दूरी बहुत ही जरूरी है और लोगों को मास्क का भी इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बता दें कि यह तीसरा ऐसा मौका है जब गिरिराज को क्वॉरंटीन होना पड़ा है।

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ होने पर SGPGI में कराया भर्ती

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुद के क्वॉरंटीन होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘दुर्भाग्य से मुझे तीसरी दफा क्वॉरंटीन होना पड़ रहा है। मेरे 2-2 नजदीकी सहयोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैं भुगत रहा हूं, आप न भुगतें। 2 गज की दूरी है बहुत जरूरी, मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।’ बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार को 75 हजार के पार पहुंच गई। राज्य में एक दिन में सबसे अधिक अधिक 3,992 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 75,786 तक जा पहुंची।

केरल विमान हादसे में कुर्बानी देने वाले को-पायलट अखिलेश कुमार का हुआ अंतिम संस्कार

बिहार में अब तक 48,673 संक्रमित ठीक

रिपोर्टस् के मुताबिक, राज्य में अब तक 48,673 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,992 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मरीजों की संख्या 75,786 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,408 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 48,673 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 64.22 प्रतिशत है।

Exit mobile version