उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव इस वक़्त कोरोना की जंग लड़ रहे है। उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम निरंतर उनके देखरेख में लगी है।
अस्पताल से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमे वो कुछ स्वस्थ दिख रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी कोरोना पॉज़िटिव
बता दें की बीते 10 अक्तूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उन्हे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।