कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर हो गई है। उनको एअर एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया है। बता दें कि राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज 31 अगस्त को कोरोना की चपेट में आ गए थे। बीते 40 दिनों से उनका राजकोट के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
राज्यसभा सांसद की हालत नाजुक होने की वजह से शुक्रवार सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया है। अब उनका इलाज चेन्नई की एमजीएम अस्पताल में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध डॉ केआर बालाकृष्णन उनका इलाज करेंगे। वह फेफड़ा, मिकेनिकल सुर्कुलर सपोर्ट और कार्डियाक के विशेषज्ञ हैं।
व्यापारियों की इच्छा मृत्यु पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा- मेरे रहते कैसे हो सकता सम्भव…
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज कोरोना की चपेट में आ गए थे। उनके साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया था। परिवार के सभी सदस्यों ने तो कोरोना को मात दे दी, लेकिन अभय भाद्वाज की सेहत दिन-ब-दिन खराब होती गई।
बीते दिनों अहमदाबाद और सूरत के विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनका इलाज करने के लिए राजकोट भेजा गया था। लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार न होने के बाद शुक्रवार को उन्हें चेन्नई के अस्पताल भेजा गया है।
इंडियन स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में सहारनपुर समेत यूपी के चार शहर चयनित
राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें काफी दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा जा रहा है।