Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 23,446 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब

मुंबई। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 23,446 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार की रात बढ़कर 10 लाख के करीब 9.90 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन इसके साथ चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 2.62 लाख के करीब पहुंच गयी है।

राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 14,253 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या सात लाख से अधिक हो गयी है।

प्रयागराज,लखनऊ,कानपुर व गोरखपुर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रखें विशेष नजर

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 9,90,795 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 448 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गयी है। राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 7,00,715 हो गयी है।

राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 23,816 नये मामले सामने आये थे जबकि मंगलवार को कोरोना वायरस के 20,131 मामले सामने आये थे लेकिन इससे पहले लगातार दूसरे दिन रविवार को 23,350 कोरोना के नये मामले सामने आये थे जो तब तक के सर्वाधिक मामले थे।

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा प्रमुख बने

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज घटकर 70.72 फीसदी पर आ गयी जो बुधवार को 70.96 प्रतिशत थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 2.85 फीसदी रह गयी।

राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आज 8,698 बढ़कर 2,61,432 पहुंच गयी जो बुधवार को 2,52,734 रही थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

लाखों किसानों के लिए पीएम मोदी ने लॉन्च किया मत्स्य संपदा योजना

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर है। देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले (मरीज) भी इसी राज्य में हैं।

Exit mobile version