फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 30,621 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,50,997 हो गयी है।
फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस दौरान फ्रांस में कोविड-19 से 88 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33,125 हो गयी। इससे एक दिन पहले फ्रांस में कोरोना के 26,000 नये मामले सामने आये थे।
मदरसों में सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल एवं फ़ाजिल की कक्षायें 19 से शुरू होंगी : नन्दी
इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए शुक्रवार से देश के कई बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा की है। शहरों में कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लागू होगा।
श्री मैक्रॉन ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, “ कर्फ्यू इले-डी-फ्रांस क्षेत्र और आठ महानगरीय क्षेत्र – ग्रेनोबल, लिले, रूयन, लियोन, ऐक्स-मार्सिले, सेंट-इटियेन, टूलूज़, मोंटेनेलियर और रूएन पर लागू होगा।”
उन्होंने कहा, “फ्रांस में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर में प्रति दिन औसतन संक्रमण के 20,000 नये मामले सामने आ रहे हैं। हम अब ऐसे चरण में प्रवेश कर चुके हैं, जहां इसे हर हाल में रोकना होगा।”